पितरेश्वर हनुमान धाम पर अन्न का ब्रह्मोत्सव, 1000 क्विंटल आटा, 2000 डिब्बे शुद्ध घी से तैयार हो रहा भोजन

इंदौर. पितरेश्वर हनुमान धाम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 10 लाख लोगों के लिए नगर भोज मंगलवार शाम 4 बजे से शुरू हुआ। हनुमान धाम, गांधीनगर और एयरपोर्ट के पास 3 मैदानों पर, बाकी जगह सड़क पर कुल 7 किमी की पंगत में यह भोज करवाया जा रहा है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नगर भाेज में भक्ताें काे आमंत्रित करते हुए बताया कि पितृरेश्वर धाम पर ही 2.5 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इस भव्य भाेज के साथ ही 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन हाे जाएगा।


देसी घी से बना दिव्य प्रसाद
नगर भोज में प्रसाद के रूप में पूड़ी, रामभाजी की सब्जी, नुक्ती बनाई गई है। प्रसाद सामग्री गाय के घी से बनाई गई है। भोजन बनाने में करीब 2000 डिब्बे शुद्ध घी, 90 टंकी तेल, 1000 क्विंटल आटा,1000 क्विंटल शक्कर, 500 क्विंटल बेसन, 500 क्विंटल आलू, 500 क्विंटल सब्जी लगी है। इसके अलावा 500 किलो मसाले व अन्य खाद्य सामग्री भी इसमें उपयोग की गई है।